सोये अवस्था में वृद्ध के गले पर धारदार हथियार से किया वार, चल रहा इलाज

चार नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में रविवार की रात सुप्तावस्था में एक वृद्ध के गले पर धारदार हथियार से वार किये जाने का मामला सामने आया है. जख्मी अवस्था में परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 4:39 AM

चार नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में रविवार की रात सुप्तावस्था में एक वृद्ध के गले पर धारदार हथियार से वार किये जाने का मामला सामने आया है. जख्मी अवस्था में परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी वृद्ध का इलाज चल रहा है. घटना के बाबत वृद्ध के पुत्र संतोष कुमार झा ने सदर थाना में चार नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज कराये गये मामले में उन्होंने कहा है कि उनके 68 वर्षीय पिता दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी क्रम में रात्रि के डेढ़ बजे गांव के ही मिथिलेश महतो, गीता देवी, लक्ष्मण महतो एवं सदर थाना क्षेत्र के झहुरा निवासी रामचंद्र महतो ने प्लानिंग के तहत उसके पिता के साथ पहले मारपीट की. इसके बाद उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पिता के चिल्लाने पर जब वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर पहुंचे तो उक्त लोग लोहे की रॉड, लाठी डंडे से उनके पिता को पीट रहे थे. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जब मौके पर आये तो वे लोग मौके से फरार हो गये. फरार होने क्रम में उन्होंने धमकी भी दिया गया कि यदि मुकदमा दर्ज कराया गया तो वे लोग उसे जान से मार देंगे. दर्ज कराये मामले में बताया गया है घटना का मूल कारण रुपये का लेनदेन है. श्री झा ने कहा है कि उसका छोटा भाई प्रकाश झा दिल्ली में मिथिलेश के साथ काम किया करता था. उसके भाई का 50 हजार रुपये मिथिलेश रखा हुआ था. यह रुपये उसके पिताजी मिथिलेश से बार-बार मांगते थे. इसी आक्रोश में पहले उनलोगों द्वारा धमकी दिया गया. जिसके बाद प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि वृद्ध के गले पर वार किया गया है. वृद्ध सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version