सुधाकर सिंह ने दिया नोटिस का जवाब, पांच पन्नों में रखा अपना पक्ष, अब राजद प्रमुख लालू यादव लेंगे फैसला

पूर्व कृषिमंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी नोटिस का जवाब भेज दिया. अब्दुल बारी सिद्दीकी को भेजे जवाब में सुधाकर सिंह ने विस्तार से अपनी बात रखी है. राजद विधायक सुधाकर सिंह की ओर से दिये गये इस जवाब पर अब राजद आलाकमान को फैसला लेना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 6:47 PM

पटना. पूर्व कृषिमंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी नोटिस का जवाब भेज दिया. अब्दुल बारी सिद्दीकी को भेजे जवाब में सुधाकर सिंह ने विस्तार से अपनी बात रखी है. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठे राजद विधायक सुधाकर सिंह की ओर से दिये गये इस जवाब पर अब राजद आलाकमान को फैसला लेना है. पिछले 18 जनवरी को पार्टी ने सुधाकर सिंह से शो कॉज नोटिस का 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा था. सुधाकर सिंह ने समय के अंदर अपना जवाब पार्टी को भेज दिया.

ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे राजद को कोई नुकसान हो

पांच पन्नों के जवाबी पत्र में सुधाकर सिंह ने राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी लिखा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे राजद को कोई नुकसान हो. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने जवाब भेज दिया है. लेकिन सुधाकर सिंह ने ये बताने से इनकार कर दिया कि वो अपने जवाब में क्या सब लिखा है. सुधाकर सिंह ने कहा कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, जिसे मीडियो के सामने नहीं बोला जा सकता है. उन्होंने अपना जवाब भेजा है, अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस पर फैसला लेंगे.

अनुशासनहीनता का कोई मामला नहीं बनता

सूत्रों की माने तो सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो पार्टी लाइन के खिलाफ हो. वे तो पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान चला रहे हैं. पार्टी के अनुशासन के दायरे में रहकर ही वे गरीबों, किसानों के हित की बात कर रहे हैं. सुधाकर सिंह ने पार्टी नेतृत्व को ये बताया कि वे बार-बार अपने भाषणों में इसका जिक्र कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव औऱ राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते कैसे गरीबों, पिछड़ों औऱ किसानों के हित में काम किया गया. ऐसे में उन पर अनुशासनहीनता का कोई मामला नहीं बनता है.

Next Article

Exit mobile version