सीबीआइ ने चौथे दिन भी सृजन घोटोले के मुख्य आरोपित रजनी प्रिया से सवाल-जवाब किये. पूछताछ करीब सात घंटे तक चली, जिसमें सृजन संस्था ने किन-किन अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक और नेता को लाभ पहुंचाया आदि प्रमुख सवाल थे.सीबीआइ द्वारा लगातार पूछताछ और मनोवैज्ञानिक दबाव की वजह से रजनी प्रिया ने कुछ पुराने नामों को दोहराया और कुछ नये नाम भी बताये, जो घोटाले के माध्यम से लाभ कमाने के साथ ही सृजन की शासन और प्रशासन स्तर पर मदद की.इस दौरान उन्होंने बिल्डर, बिजनसमैन और सूद पर पैसा का कोरबार करने वाले लोगों के नाम का भी जिक्र किया.सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रजनी प्रिया द्वारा बताये गये नामों की सच्चाई जानने की प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें