सृजन घोटालाः सात घंटे की पूछताछ में रजनी प्रिया ने सीबीआइ को बताये कुछ नये और पुराने नाम

सीबीआइ द्वारा लगातार पूछताछ और मनोवैज्ञानिक दबाव की वजह से रजनी प्रिया ने कुछ पुराने नामों को दोहराया और कुछ नये नाम भी बताये, जो घोटाले के माध्यम से लाभ कमाने के साथ ही सृजन की शासन और प्रशासन स्तर पर मदद की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2023 7:07 AM
an image

सीबीआइ ने चौथे दिन भी सृजन घोटोले के मुख्य आरोपित रजनी प्रिया से सवाल-जवाब किये. पूछताछ करीब सात घंटे तक चली, जिसमें सृजन संस्था ने किन-किन अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक और नेता को लाभ पहुंचाया आदि प्रमुख सवाल थे.सीबीआइ द्वारा लगातार पूछताछ और मनोवैज्ञानिक दबाव की वजह से रजनी प्रिया ने कुछ पुराने नामों को दोहराया और कुछ नये नाम भी बताये, जो घोटाले के माध्यम से लाभ कमाने के साथ ही सृजन की शासन और प्रशासन स्तर पर मदद की.इस दौरान उन्होंने बिल्डर, बिजनसमैन और सूद पर पैसा का कोरबार करने वाले लोगों के नाम का भी जिक्र किया.सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रजनी प्रिया द्वारा बताये गये नामों की सच्चाई जानने की प्रयास किया जायेगा.

आज सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश की जायेगी रजनी प्रिया

रजनी प्रिया की सीबीआइ डिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त हो गयी. शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश की किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने रजनी प्रिया को चार अगस्त को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में गिरफ्तार कर पांच अगस्त को सीबीआइ के विशेष अदालत में पेश किया था. विशेष कोर्ट ने रजनी प्रिया को 21 अगस्त तक के लिए ज्यूडिसियल कस्टडी में तिहरी जेल भेज दिया था.14 अगस्त को सीबीआइ के लोक अभियोजक ने विशेष अदालत से आवेदन देकर आग्रह किया था और विशेष जज महेश कुमार ने चार दिन रिमांड पर लेने की अनुमति दी थी. रिमांड अवधि की मियाद गुरुवार को पूरी हो गयी.

संबंधित खबर

Encounter in Bihar: वैशाली एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी ढेर

Election Express: चिरैया के चौपाल पर जनता ने दागे सवाल दर सवाल, डिग्री कॉलेज की उठी मांग

Election Express: जमालपुर में चौपाल पर जनता ने लगा दी सवालों की झड़ी, तीखे सवाल से परेशान दिखे नेता

Election Express: छपरा में चौपाल तीखी बहस, लचर ड्रेनेज सिस्टम पर लोगों ने उठाये सवाल

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version