वाहन की टक्कर से युवक की मौत

लापता समझ परिजन कर रहे थे खोजबीन, विरोध में सड़क जाम, कई थानों की पुलिस पहुंची

By Shashi Kant Kumar | December 28, 2025 10:42 PM

हुसैनगंज . रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के हुसैनगंज मोड़ से लापता अमिश कुमार (18), पिता सुरेन्द्र यादव का शव दोपहर बाद सड़क किनारे झाड़ियों के बीच मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. थाना क्षेत्र के रगड़गंज निवासी परिजनों के अनुसार अमिश कुमार रविवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजन व ग्रामीण उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. काफी तलाश के बाद सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव देर शाम देखा गया. शव की हालत को देख आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव सड़क से दूर जा गिरा था. घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही हुसैनगंज, आंदर, हसनपुरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हालात पर काबू पाया. वहीं देर रात तक पुलिस जाम हटवाने का मशक्कत करती रहीं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक की पहचान स्थानीय के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक अमिश कुमार के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक जेनेरल स्टोर का चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है