siwan news. दवा खरीदकर लौट रहे युवक को गोली मार किया जख्मी
घायल युवक की पहचान कल्याणपुर निवासी श्याम सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है
सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप शनिवार की रात लगभग 7 बजे को बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक की पहचान कल्याणपुर निवासी श्याम सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल के साथ मौजूद युवक ने बताया कि दोनों एक ही बाइक से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के पास पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और दीपक पर गोली चला दी. गोली लगते ही दीपक बाइक से गिर पड़ा, जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि दीपक पर इससे पहले भी करीब छह माह पूर्व अपराधियों ने गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हुआ था.एक बार फिर हुई इस वारदात से परिवार में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छानबीन कर रही है. फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
