Siwan News : हिंद के वास्ते सर कटायेंगे हम हिंद के वास्ते जां लुटायेंगे हम…
गुरुवार को शुक्ला टोली स्थित पत्रकार सैयद आरिफ हसनैन के आवास पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंजुमन उर्दू हिंदी साहित्य के तत्वावधान में कवि गोष्ठी सह मुशायरे का आयोजन अजय कुमार अजीत की अध्यक्षता में हुआ.
सीवान. गुरुवार को शुक्ला टोली स्थित पत्रकार सैयद आरिफ हसनैन के आवास पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंजुमन उर्दू हिंदी साहित्य के तत्वावधान में कवि गोष्ठी सह मुशायरे का आयोजन अजय कुमार अजीत की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध देशभक्ति गीत ”ऐ मेरे वतन के लोगों ” से हुई, जिसे गणेश प्रसाद सोनी ने स्वर दिया. कवि व शायरों ने अपनी कविताओं और गजलों से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति की भावना को प्रबल किया. अरशद अली की गजल ”गर्म जज्बात के लफ्जों से नहीं बनती है…” को खूब सराहा गया. सफीर मखदुमी की गजल ”कैसे लिखूं दस्ता…” और डॉ प्रविंद शुक्ला की गजल “यह जुल्फ नहीं घटा है…” ने दर्शकों का मन मोह लिया. सैयद आरिफ हसनैन की गजल ”हिम्मत से काम लो…” पर खूब तालियां बजीं. डॉ असगर अली की गजल ”भाई चारे का सबक…” और अजय कुमार अजीत की कविता ”हिंद के वास्ते सर कटायेंगे हम…” ने देशभक्ति के रंग में चार चांद लगा दिये. मंच संचालन डॉ असगर अली ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार अजीत ने दिया. मौके पर कई साहित्य प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
