जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा
शुक्रवार व शनिवार दो दिनों की भीषण बारिश के बाद शहर में डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सीवान नगर परिषद के लगभग सभी वार्डों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मच्छरों के प्रजनन का खतरा और बढ़ गया है.
प्रतिनिधि,सीवान. शुक्रवार व शनिवार दो दिनों की भीषण बारिश के बाद शहर में डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सीवान नगर परिषद के लगभग सभी वार्डों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मच्छरों के प्रजनन का खतरा और बढ़ गया है. नगर परिषद द्वारा न तो लार्विसाइडल दवा का छिड़काव कराया गया है और न ही मालाथियान की फॉगिंग कराई जा रही है. स्थिति यह है कि पानी भरे इलाकों में मच्छरों की भरमार है और नागरिक संक्रमण के डर से परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक जिले में 38 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि कई लोग निजी क्लीनिकों में जांच करा रहे हैं.शहर के महादेवा,शिवाजी नगर, आदर्श नगर, पाल नगर, महावीरी पथ, दारोगा राय नगर, मखदूम सराय,पुरानी किला,नया किला, आनंद नगर जैसे इलाकों में पानी निकासी की स्थिति बेहद खराब है.लोगों ने नगर परिषद से जलनिकासी और फॉगिंग की मांग की है.छपरा रोड निवासी राजेश कुमार ने बताया हर बार बारिश के बाद यही हाल होता है. मच्छर इतने बढ़ जाते हैं कि शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
