VIDEO: सीवान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो, वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन उमड़ा जनसैलाब

VIDEO: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 13वें दिन सीवान में जोरदार रोड शो किया. इस दौरान सड़क किनारे और छतों पर खड़े हजारों लोगों ने नेताओं का स्वागत किया. भीड़ उत्साहपूर्वक हाथ हिलाकर और फूल बरसाकर अपने नेताओं के प्रति समर्थन जताती रही.

By Nishant Kumar | August 29, 2025 8:22 PM

VIDEO: राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और जनता के हक छीने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और जनता अब अन्याय और बेरोजगारी से मुक्ति चाहती है.

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत महागठबंधन लगातार अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कर रहा है. सीवान में हुए इस रोड शो को यात्रा का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. भीड़ और जनसमर्थन ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के लिए ऊर्जा का स्रोत बना दिया है.

Also read: जुगाड़ आयोग हो गया है चुनाव आयोग… बिहार में अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार वार