धंधेबाज सहित वारंटी पिता- पुत्र गिरफ्तार
थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो वारंटी और एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो वारंटी और एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, चोरौली गांव में पीएसआई छपित कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर वारंटी हरेंद्र सिंह और उनके पुत्र बिटू सिंह को गिरफ्तार किया.दोनों पर पूर्व में दर्ज विभिन्न मामलों में वारंट जारी था.वहीं, दूसरी कार्रवाई में कोइरगवां गांव से पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी हरेंद्र चौधरी के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.सभी गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया . इ-रिक्शा पलटने से चालक घायल, रेफर प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा में अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा निवासी चालक अरुण कुमार सिंह सवारी लेकर बग़ौरा गया था. लौटने क्रम में उनकी इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
