फॉर्म 12 डी भरने पर घर से वोटिंग की सुविधा

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को बीडीओ संदीप सौरभ ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी, प्रपत्र 12 डी, मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं और इआरओ नेट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया. इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव का पाठ पढ़ाते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सबकी भागीदारी को अहम बताया है.

By DEEPAK MISHRA | October 11, 2025 10:01 PM

मैरवा. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को बीडीओ संदीप सौरभ ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी, प्रपत्र 12 डी, मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं और इआरओ नेट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया. इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव का पाठ पढ़ाते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सबकी भागीदारी को अहम बताया है. उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता पर्ची चुनाव के आठ दिन पहले आयेगा. सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे. अगर किसी तरह का लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई तय है. उन्होंने इआरओ नेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह प्लेटफॉर्म चुनाव के दौरान निगरानी, वोटर मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन और रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले मौजूदा सभी डिजिटल टूल्स को एक साथ इंटिग्रेट करता है. इसका उद्देश्य काम करने के तरीके को सरल बनाना, समन्वय को मजबूत करना और अधिकारियों व मतदाताओं दोनों को रियल-टाइम में जानकारी तक एक्सेस देना है. वही 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता अपने घर पर ही मतदान कर पायेंगे. इसके लिए विशेष टीमें तैयार किये जायेंगे. जो समय पर घर जाकर उनका मतदान करायेगी . ऐसे मतदाता अगर मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं. तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र- 12 (डी) भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते हैं. उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाएगा. इसके लिए सभी बीएलओ के बीच प्रपत्र- 12 (डी) का वितरण कर दिया गया है. उसे दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी बीएलओ को अपने दायित्यों को सही ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है