दीप जलाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

बड़हरिया विधानसभा सीट पर छह नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आइसीडीएस लाभार्थी के तत्वावधान में महबूब छपरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -626 के परिसर में दीप प्रज्वलित किया गया.महिला पर्यवेक्षिका अंकिता श्रीवास्तव की देखरेख में सोमवार की देर शाम को आंगनबाड़ी केंद्र महबूब छपरा में सैकड़ों दीप जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 14, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया विधानसभा सीट पर छह नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आइसीडीएस लाभार्थी के तत्वावधान में महबूब छपरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -626 के परिसर में दीप प्रज्वलित किया गया.महिला पर्यवेक्षिका अंकिता श्रीवास्तव की देखरेख में सोमवार की देर शाम को आंगनबाड़ी केंद्र महबूब छपरा में सैकड़ों दीप जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. एलएस अं ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उनका अधिकार व कर्तव्य है. हमें अपना पसंदीदा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. मतदान करना लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है. उन्होंने कहा कि हमें अपने परिजनों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी वोट देकर मजबूत लोकतंत्र गढ़ने के लिए उत्प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न रुपों में चलता रहेगा. इस मौक़े पर आंगनबाड़ी सेविका नाजिया परवीन, सेविका नीलम कुमारी, अनीता कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक मो जाहीद हुसैन, लाभार्थी नाज फरहान, अनीता देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी,रिंकी देवी, रेहाना खातून, कमलावती देवी,अंजू देवी पूजा देवी, अशरफ अली, मनोज यादव, अब्दुल कय्यूम, मुन्ना शाह, रुस्तम अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है