वोटरों के बीच बांटी जा रही है मतदाता पर्ची
दरौंदा. प्रखंड के 161 मतदान केंद्र के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्राधीन मतदाताओं को सहूलियत के लिए उनके बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिम्पी कुमारी ने बताया कि संबंधित बीएलओ को उनके मतदान केंद्र का मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है.
प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड के 161 मतदान केंद्र के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्राधीन मतदाताओं को सहूलियत के लिए उनके बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिम्पी कुमारी ने बताया कि संबंधित बीएलओ को उनके मतदान केंद्र का मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है. जिन्हें जल्द से जल्द प्रत्येक मतदाताओं के घर पर जाकर पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाने की अपील करेंगे. ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. शनिवार को बीएलओ अनुप कुमार ने सिरसांव नवका टोला में वोटरों के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया. . प्रखंड में कुल एक लाख सताइस हजार नौ मतदाता हैं. प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण सीवान. विधानसभा चुनाव के अवसर पर द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण की यह कार्रवाई 39 कर्मियों से की गयी है. अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
