Siwan News : वोटर अधिकार यात्रा होगी ऐतिहासिक, मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर जतायी आपत्ति

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली में राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को आयोजित हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:08 PM

सीवान. जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली में राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र शाह गोंड ने की. बैठक का उद्देश्य आगामी वोटर अधिकार यात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाना था. सत्येंद्र शाह गोंड ने कहा कि बीते 20 वर्षों की खटारा सरकार अब जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब तबकों के नाम मतदाता सूची से हटाने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक करें. साथ ही प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष सतर्कता बरतें और इस अभियान को गति दें. बैठक में आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव प्रेम गोंड, प्रदेश सचिव सत्येन्द्र साह, विमलेश गोंड, प्रदेश महासचिव महेश गोंड सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

राहुल गांधी के यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क

लकड़ी नबीगंज. कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर एवं लकड़ी नबीगंज प्रखंडों का सघन दौरा किया. उन्होंने बसंतपुर के कुमकुमपुर, राजापुर और लकड़ी नबीगंज के मूसेपुर, गोपालपुर, डमछू, जगतपुर, महुआरी आदि गांवों का भ्रमण किया. दौरे के दौरान उन्होंने 29 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित आगमन पर अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. श्री सिंह ने बसंतपुर के सुरजपुरा निवासी झक्कर राय को अंग वस्त्र एवं कांग्रेस का पटा देकर सम्मानित भी किया. मौके पर सरपंच लौलीन चौधुर, सुशील कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, संजय सिंह समेत कई कांग्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है