चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशा पर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका, आशा , एएनएम, जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर्स-बैनर, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, मतदान शपथ, रैली चौपाल, चुनावी पाठशाला, रात्रि चौपाल व एक दीप स्वीप के नाम के माध्यम से टोलों में जाकर जन जागरूकता (स्वीप कार्यक्रम) का आयोजन किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है.
प्रतिनिधि, सीवान. जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशा पर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका, आशा , एएनएम, जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर्स-बैनर, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, मतदान शपथ, रैली चौपाल, चुनावी पाठशाला, रात्रि चौपाल व एक दीप स्वीप के नाम के माध्यम से टोलों में जाकर जन जागरूकता (स्वीप कार्यक्रम) का आयोजन किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है. यह एक बृहद कार्यक्रम है जो विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों, मतदाताओं और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करता है. ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके और मतदान में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके. स्वीप कार्यक्रम को जिला की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय स्थिति के साथ-साथ पिछले चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. स्वीप गतिविधियों को लेकर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने स्वीप गतिविधियों को बड़े स्तर पर/उत्सवी माहौल के रूप में मनाने की अपील की है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोस्टर्स बैनर व रैली आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
