जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का हंगामा

थाना क्षेत्र के शाही लंगड़पुरा में तीन अक्टूबर को हुई भीषण बारिश से जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलजमाव से एक दर्जन से अधिक घरों में पानी चला गया है. इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक सहित प्रखंड कार्यालय में जाकर शिकायत करने के बाद भी जल जमाव को दूर नही किया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 7:14 PM

मैरवा. थाना क्षेत्र के शाही लंगड़पुरा में तीन अक्टूबर को हुई भीषण बारिश से जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलजमाव से एक दर्जन से अधिक घरों में पानी चला गया है. इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक सहित प्रखंड कार्यालय में जाकर शिकायत करने के बाद भी जल जमाव को दूर नही किया गया. सभी परिवार गाय व भैंस को छोड़कर दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं.

जल निकास के रास्ते पर करकट नुमा मकान बना लिया गया है. जिससे जलनिकासी नहीं हो रहा है. यही नहीं बभनौली पंचायत और पड़री पंचायत का पानी गांव में आ गया है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में घुसने नही देंगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराते हुए सड़क से हटाया. वही जलनिकासी वाले मार्ग को खाली कराने का आश्वासन मकान मालिक द्वारा मिला है. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि एक दो दिन में जल जमाव को खत्म नहीं किया जायेगा तो प्रखंड परिसर का घेराव करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है