सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बड़हरिया.प्रखंड की छत्तीसी दलित बस्ती होते हुए बड़हरिया-गोपालगंज मेन रोड के माधोपुर पहुंचने वाली मुख्य सड़क बदहाली के दौर से गुजर रही है.,इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरु हुआ था, लेकिन कतिपय कारणों से सड़क कारणों से आधा-अधूरा छोड़ दिया गया.
प्रतिनिधि,बड़हरिया.प्रखंड की छत्तीसी दलित बस्ती होते हुए बड़हरिया-गोपालगंज मेन रोड के माधोपुर पहुंचने वाली मुख्य सड़क बदहाली के दौर से गुजर रही है.,इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरु हुआ था, लेकिन कतिपय कारणों से सड़क कारणों से आधा-अधूरा छोड़ दिया गया. इसका नतीजा यह है कि सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं और इससे होकर गुजरना खतरे को दावत देने जैसा हो गया है.इसकी बदहाली को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है और अविलंब सड़क की मरम्मति की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. जलजमाव के कारण राहगीरों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते है. वहीं सड़क पर उत्पन्न जलभराव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. इस सड़क की बदहाली के बारे में ग्रामीण धर्मनाथ राम ने बताया कि अब तक न तो किसी मुखिया ने इसकी बदहाली पर ध्यान दिया और न ही किसी विधायक या सक्षम जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की ओर ध्यान दिया. उन्होंने बताया कि यह सड़क दलित बस्ती छत्तीसी के बीच से होकर गुजरती है.लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण अधूरी सड़क का निर्माण नहीं हो सका.नतीजतन, स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं ग्रामीण आदेश राम, राजू कुमार, आलमगीर गद्दी, वसीम गद्दी व इमामुद्दीन अहमद आदि ने बताया कि यदि इस बदहाल सड़क का शीघ्र पुनर्निर्माण नहीं किया जाता है तो वे सड़क निर्माण के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
