siwan news : सीएम की समावेशी नीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली जीत : मंत्री
siwan news : शहर के टाउन हॉल में कार्यकर्ता आभार समारोह-सह-सदस्यता अभियान समीक्षा कार्यक्रम आयोजित
siwan news : सीवान. जदयू की ओर से विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यकर्ता आभार समारोह-सह-सदस्यता अभियान समीक्षा कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले भर से जुटे कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमछा ओढ़ाकर मंत्री, विधायक व नेताओं ने जीत के लिए आभार जताया. पार्टी नेताओं ने इस जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समावेशी नीति व कार्यकर्ताओं की मेहनत को श्रेय दिया. हालांकि पार्टी नेताओं ने स्थानीय कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान विश्वासघात का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का जमकर विकास हुआ. आज राजनीति में महिला, दलित व अतिपिछड़े समाज की जो भागीदारी दिख रही है, इसमें नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है. पंचायत निकाय में महिला व पिछड़े समाज के लिए आरक्षण की व्यवस्था से उनकी राजनीतिक भागीदारी बढ़ी है. जीविका के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहारियों की पूरे देश में इज्जत बढ़ी है. एमएलसी रीता यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर दोनों नेताओं ने चर्चा की. बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा चुनाव में जीशू सिंह नहीं, पूरे सीवान के लोग चुनाव हार गये हैं. वहां के चुनाव हारने के बाद पहली कार्रवाई सरकार के स्तर से हो गयी है. प्रशासन चुनाव के दौरान बौना बन गया था. मतदान के दिन रघुनाथपुर में शाम में चार से छह बजे के बीच बूथ को कब्जा कर लिया गया था और प्रशासन केवल देखने का काम कर रहा था. बड़हरिया में भी लोग बूथ पर आक्रमण करने की तैयारी में थे. विधायक भीष्म प्रताप सिंह ने भी चुनाव के दौरान गद्दारी करने वालों पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है और प्रदेश नेतृत्व को सूची दी गयी है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, विधायक हेम नारायण साह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डॉ अमित कुमार, अवधेश कुशवाहा, डॉ सीबी मिश्रा, विकास कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बबलू चौहान, प्रमोद कुमार पटेल, मुर्तजा अली कैसर, निकेशचंद्र तिवारी, धनजी प्रसाद, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
