श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर नहीं हो रही है वाहनों की चेकिंग

विधान सभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद भी श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों और एक्साइज विभाग द्वारा कोई सघन जांच नही किया जा रहा है. शराबबंदी और विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों से जुड़े थाना क्षेत्रों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई थी. बावजूद श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर यूपी से आ रहे चार पहिया वाहन, बाइक, ट्रक, पिकअप, ट्रेलर, बोलेरो किसी भी वाहन की जांच नहीं की जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 6:48 PM

गुठनी. विधान सभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद भी श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों और एक्साइज विभाग द्वारा कोई सघन जांच नही किया जा रहा है. शराबबंदी और विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों से जुड़े थाना क्षेत्रों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई थी. बावजूद श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर यूपी से आ रहे चार पहिया वाहन, बाइक, ट्रक, पिकअप, ट्रेलर, बोलेरो किसी भी वाहन की जांच नहीं की जा रही है. डीएम, एसपी, एसडीपीओ, उत्पाद अधीक्षक ने निरीक्षण में भी यूपी से आने वाले वाहनों, आम आदमी, चार पहिया वाहन व बाइक सवारों का सघन जांच का आदेश दिया गया था. साथ ही श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चालू रखने का सख्त निर्देश दिया गया था. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर यूपी से बिहार आने वाले वाहनों के जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने एक्साइज विभाग पर खानापूर्ति का लगाया आरोप आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद गुठनी थाना क्षेत्र में बने श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर किसी भी तरह की जांच नही हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है की एक्साइज विभाग खानापूर्ति के नाम पर जांच करती है. ग्रामीणों ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर जबरन कार्रवाई करने का आरोप लगाया. जबकि चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है