गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाकर हंगामा
सदर प्रखंड के मर्दापुर गांव का मामला, अधिक दाम पर बेचने का आरोप
सीवान . सदर प्रखंड के मर्दापुर गांव स्थित डॉ आंबेडकर एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी पर शनिवार शाम उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए ग्रामीणों ने एजेंसी के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि एजेंसी संचालक रसोई गैस सिलेंडर को निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेच रहे हैं और कई उपभोक्ताओं को लंबे समय से गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे रोजमर्रा की रसोई प्रभावित हो रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंसी पर बुकिंग कराने के बावजूद सिलेंडर नहीं मिल रहा. सिलिंडर अधिक दामों में अन्य लोग से बेच दिया जाता है. वर्तमान में बिहार में 14.28 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग 900-950 रुपये के आसपास है, लेकिन यहां अधिक दामों की शिकायतें आम हैं. एजेंसी संचालक गैस सिलेंडर को 11 सौ रुपये में बेच रहे हैं. हंगामा बढ़ता देख मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया. पुलिस ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर वापस भेजा और एजेंसी संचालक को नियमों का पालन करने की हिदायत दी. दूसरी ओर, एजेंसी संचालक नागेंद्र कुमार ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि पिछले लगभग एक सप्ताह से एजेंसी में गैस का स्टॉक नहीं है, इसलिए सिलेंडर वितरण नहीं हो पा रहा. सप्लाई चेन में देरी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और आरोप पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही स्टॉक आएगा, उपभोक्ताओं को नियमित रूप से गैस उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
