रेल ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

शुक्रवार को सीवान रेलवे स्टेशन के अप आउटर सिग्नल के पास रेल ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई सूचना पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट सीवान के सउनि नंदकिशोर सिंह एवं जीआरपी सीवान के उनि राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल किमी संख्या 386/33-35 पर लाइन संख्या 03 और 04 के बीच एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला.

By DEEPAK MISHRA | October 17, 2025 9:01 PM

प्रतिनिधि,सीवान.शुक्रवार को सीवान रेलवे स्टेशन के अप आउटर सिग्नल के पास रेल ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई सूचना पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट सीवान के सउनि नंदकिशोर सिंह एवं जीआरपी सीवान के उनि राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल किमी संख्या 386/33-35 पर लाइन संख्या 03 और 04 के बीच एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. जांच के दौरान मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या यात्रा संबंधी दस्तावेज नहीं मिला. जीआरपी सीवान ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ थाने ले गई. दुष्कर्म मामले में आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि,सीवान. मुफसिसल थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 अक्टूबर की देर रात एक युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी प्रद्युम्न सिंह है. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पीड़ित की मां ने प्राथमिकी कराई है. उसने आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री 13 अक्टूबर की रात्रि घर से शौचालय करने बाहर जिन बाबा के स्थान तरफ गई थी. जब देर रात तक नहीं लौटी तो हमलोग खोजबीन करने लगे. तभी देखा कि मेरी पुत्री अर्धनग्न अवस्था में थी. हम लोग पूछे तो बताई की मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है. उसने बताया कि प्रद्युम्न सिंह ने किया है. हम लोग खोजबीन करने गए तो जीन बाबा के बगल में मुर्गी फार्म में सोया हुआ था. तभी हम पकड़कर डायल 112 को सूचना दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है