साइकिल व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली बाजार के पास सोमवार की शाम बाइक और साइकिल की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है.लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत सीएचसी, बड़हरिया पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली बाजार के पास सोमवार की शाम बाइक और साइकिल की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है.लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत सीएचसी, बड़हरिया पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज सीवान में चल रहा है. बताया जाता है कि गंभीर रुप से घायल युवक थाना क्षेत्र के करबला बाजार के रमेश साह का 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. घटना के संबंध में बताया जाता है विशाल कुमार अपने दोस्त के साथ छठ की खरीदारी करने के लिए तेतहली बाजार की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया. जिससे आमने-सामने टक्कर हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
