दरौंदा स्टेशन पर शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

रविवार को रेलवे सुरक्षा बल चौकी दरौंदा की टास्क टीम ने दरौंदा स्टेशन पर छापेमारी कर दो युवकों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे दो युवकों को देखकर आरपीएफ टीम ने जब तलाशी ली, तो उनके पास से अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

By DEEPAK MISHRA | October 12, 2025 9:54 PM

प्रतिनिधि,सीवान.रविवार को रेलवे सुरक्षा बल चौकी दरौंदा की टास्क टीम ने दरौंदा स्टेशन पर छापेमारी कर दो युवकों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे दो युवकों को देखकर आरपीएफ टीम ने जब तलाशी ली, तो उनके पास से अंग्रेजी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पंकज कुमार तथा अजय कुमार दोनों ग्राम सिरसांव, थाना दरौंदा, सीवान के रूप में की गई है.जब्त कुल 15.210 लीटर शराब की कीमत लगभग 11,778 रूपये बताई गई है.कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ग्यास सरवर, शैलेन्द्र कुमार पांडेय,छोटे लाल सिंह, संजय तिवारी, विजय यादव एवं लक्ष्मण यादव शामिल रहे. सीवान रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार सीवान. सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जो ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने में संलिप्त था.यह गिरफ्तारी 11 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई, जहां आरोपी ट्रेन के कोच से भागते हुए पकड़ा गया.गिरफ्तार अपराधी इमरान खान मुफस्सिल थाने के सुता मिल बघड़ा निवासी असलम खान का पुत्र है. घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट सीवान के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी और सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के निर्देशन में टीम निगरानी कर रही थी. आरोपी इमरान खान को गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन से पीछे दूसरे सामान्य कोच से मोबाइल चुराते हुए पकड़ा गया.आरोपी चार्जिंग में लगे एक रियलमी मोबाइल को चुराकर भाग रहा था, तभी टीम ने उसे चुराई गई मोबाइल फोन सहित दबोच लिया.मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये है. आरपीएफ निरीक्षण के अनुसार, आरोपी का अपराध का तरीका स्टेशन और रेल गाड़ियों में यात्रियों के कीमती सामानों, खासकर मोबाइल फोन की चोरी करना था. फिलहाल, आरोपी का अपराधिक इतिहास ज्ञात नहीं है, लेकिन जांच जारी है.रेल थाना सीवान ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 147/25 दर्ज किया है.गिरफ्तारी में शामिल आरपीएफ स्टाफ में उपनिरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, सउ निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,विजय यादव, लक्ष्मण यादव, बबलू यादव और नागेंद्र यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है