बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल
थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी. घायलों की पहचान मैरवा के कैथवली गांव के अमित मद्देशिया और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनौर गांव के वीरेंद्र तुरहा के रूप में हुई.
मैरवा. थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी. घायलों की पहचान मैरवा के कैथवली गांव के अमित मद्देशिया और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनौर गांव के वीरेंद्र तुरहा के रूप में हुई. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक को सीवान और दूसरे को गोरखपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि अमित का जबड़ा और सिर में गंभीर चोट लगी है. वही वीरेंद्र का सिर फट गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अमित सब्जी व्यवसायी है. वह सुबह बाइक से सब्जी मंडी नहर के रास्ते जा रहा था. उधर से वीरेंद्र अपनी बहन की तबीयत खराब होने पर बाइक से मैरवा नहर के रास्ते बभनौली जा रहा था. अचानक दोनों बाइक टकरा गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को थाने लायी. दूसरी ओर गुठनी के जतौर गांव से इ-रिक्शा में सवारी मैरवा आ रहे थे. अचानक रास्ते मे ई रिक्शा पलटने से मां बेटी घायल हो गये. महिला को सिर में चोट लगी है. घायलों में जतौर गांव के रेनू देवी, आकृति कुमारी और डिंपल कुमारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
