भाकपा माले के दो विधायकों ने दाखिल किया पर्चा
मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही.नामांकन के तीसरे दिन भाकपा माले के तीन,जदयू के एक व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल हुआ.ऐसे में दो दलिय प्रत्याशियों समेत पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
संवाददाता,सीवान. मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही.नामांकन के तीसरे दिन भाकपा माले के तीन,जदयू के एक व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल हुआ.ऐसे में दो दलिय प्रत्याशियों समेत पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को महागठबंधन व एनडीए सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन 106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुुशवाहा ने तीन सेट में निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर नलिनी कुमारी, 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने दो सेट में निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडेय व 109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दूसरी ओर 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक हेमनारायण साह व निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद ने तीन-तीन सेट में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिता सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा. 111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार महाराजगंज अमन आनंद ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को एक भी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन नहीं हुआ. बता दें कि सोमवार को दूसरे दिन चार प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया था. नामांकन को लेकर यह देने हैं कागजात 17 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे. वहीं 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी. 20 अक्टूबर की शाम तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी. इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया जाएगा. छह नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना हो जाएगी.यह निर्देशित किया गया है कि उम्मीदवारों को नामांकन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रारूप 2 ख दो प्रतियों में भरना होगा. इसके अलावा शपथ पत्र प्रारूप 26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खीचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्र या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
