गड़बड़ी की आशंका पर खाद्यान्न ढोने वाले दो ट्रक जब्त
दोनों ट्रकों के कागजात संदिग्ध पाए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है
सीवान. जिले में सरकारी गोदाम तक खाद्यान्न पहुंचाने में लगे दो ट्रकों को पुलिस ने शक के आधार पर जब्त किया है. दोनों ट्रकों के कागजात संदिग्ध पाए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, जिससे खाद्यान्न ढुलाई में संभावित गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में तीन ऐसे ट्रक सड़क पर चल रहे हैं. जिनका उपयोग बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर खाद्यान्न पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन उनके कागजात संदिग्ध हैं. शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि एक ही ट्रक नंबर का संचालन सीवान और वैशाली जिले में किया जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरौंदा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों को रोककर पूछताछ की और प्रारंभिक जांच में कागजात में अनियमितता की आशंका जताई गई. इसके बाद दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने लाया गया, जहां उनके सभी कागजात की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ट्रक मालिक, चालक और संबंधित एजेंसियों की इसमें क्या भूमिका है. दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है. ट्रकों को जब्त कर लिया गया है और उनके कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है.जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
