siwan news. पुलिस वाहन से धक्का लगने से दो बाइक सवार हुए जख्मी
घायलों में सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राजू कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमली हाता निवासी सुमित कुमार शामिल हैं
सीवान . सराय थाना क्षेत्र के गोसाई छपरा गांव के समीप शनिवार की रात करीब सात बजे पुलिस की गाड़ी से धक्का लगने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राजू कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमली हाता निवासी सुमित कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल राजू कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र सुमित कुमार के साथ कल्याणपुर से बाइक द्वारा सीवान बाजार जा रहा था. इसी दौरान गोसाई छपरा गांव के पास पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
सुमित की हालत चिंताजनक
राजू कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार को अपनी गाड़ी से सीवान सदर अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, राजू कुमार अपनी क्षतिग्रस्त बाइक लेकर बाद में सदर अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया. सुमित कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. बताया गया है कि सुमित कुमार किसी दूसरे प्रदेश में पढ़ाई करता है और छुट्टी में घर आया हुआ था. घटना के बाद परिजनों में चिंता का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
