ट्रक चालक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के एक ट्रक चालक की सारण जिले के टेेकनिवास में सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक स्थानीय निवासी भरत यादव के 48 वर्षीय पुत्र रामनिवास यादव है.

By DEEPAK MISHRA | October 14, 2025 9:45 PM

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के एक ट्रक चालक की सारण जिले के टेेकनिवास में सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक स्थानीय निवासी भरत यादव के 48 वर्षीय पुत्र रामनिवास यादव है. मृतक के परिजनों के अनुसार रामनिवास सोमवार की साम घर से ट्रक लेकर छपरा के तरफ निकले थे तभी रात करीब 11 बजे टेकनिवास पहुंचे थे. जहां पर रात्रि भोजन के लिए गाड़ी खड़ा कर दिया और उसके बाद शौच करने के लिए सड़क के किनारे चले गए. बताया कि जैसे ही शौच कर अपने गाड़ी के पास लौट रहा था, तभी पीछे से कोई अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मंगलवार की शाम शव घर पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरा नंबर का था मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है