वेतन निर्धारण के लिए कल लगेगा कैंप

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. इन शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए सभी बीआरसी पर शनिवार को कैंप लगेगा. इस सम्बंध में डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है.

By DEEPAK MISHRA | October 16, 2025 10:21 PM

सीवान. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. इन शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए सभी बीआरसी पर शनिवार को कैंप लगेगा. इस सम्बंध में डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है. डीइओ ने निर्देश में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण उपलब्ध कराये गये पे मैट्रिक्स के अनुसार किया जाएगा. सभी बीईओ 18 अक्टूबर को कैंप का आयोजन करेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक के द्वारा 31 दिसम्बर 2024 में प्राप्त मूल वेतन की प्रविष्टि विहित प्रपत्र में प्रस्तुत करेंगे. डीईओ ने कहा है कि कैंप में बीईओ, लेखपाल व ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे. विशिष्ट शिक्षकों से सम्बंधित डेटा की हार्ड व साफ्ट कॉपी डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए प्रत्येक विशिष्ट शिक्षक द्वारा अंतिम वेतन से संबंधित साक्ष्य एवं स्व घोषणा पत्र देना होगा. विभागीय कार्रवाई, निलंबन एवं अनुपस्थित अवधि के वेतन कटौती होने की स्थिति में वेतन वृद्धि देय नहीं होगा. यदि भविष्य में अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो भुगतान की गयी अधिक राशि वसूलनीय होगी. साथ ही कानूनी कार्यवाही की जायेगी. स्थानीय निकाय के शिक्षक के रूप में जिनका वेतन उक्त मूल वेतन से अधिक होगा, उन्हें वर्गवार निर्धारित मूल वेतन के सापेक्ष फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल के अनुरूप निर्धारित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है