Siwan News : गगन में आज आन-बान व शान से लहरायेगा तिरंगा
शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस जिले में आन-बान और शान के साथ मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे होगा, जहां मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री रेणु देवी ध्वजारोहण कर जिले की विकास रिपोर्ट पेश करेंगी.
सीवान. शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस जिले में आन-बान और शान के साथ मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे होगा, जहां मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री रेणु देवी ध्वजारोहण कर जिले की विकास रिपोर्ट पेश करेंगी. कार्यक्रम की सभी तैयारियां गुरुवार देर शाम तक पूरी कर ली गयीं. गांधी मैदान में बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग की गयी है और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तैयारी पूरी हो चुकी है. स्कूलों में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बाजारों में तिरंगे की खरीदारी जोरों पर रही. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मिठाई और बुनिया की बढ़ी मांग के चलते कई दुकानों पर अतिरिक्त कारीगर लगाये गये हैं.
सात बजे से तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को बुधवार को सुबह सात बजे से आवंटित प्वाइंट पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्य समारोह स्थल पर दर्शक दीर्घा में उपस्थित व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं कार्यक्रम में जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बाजारों में दुकानें तिरंगों से सजीं और लोग झंडों की खरीदारी में जुटे रहे. स्कूली बच्चे भी अगले दिन स्कूल में तिरंगा लेकर जाने के लिए उत्साहित दिखे. देर संध्या तक बाजारों में तिरंगे की खरीदारी होती रही और पूरे शहर में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
