पिस्टल और दो कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस तीन एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है .
सिसवन. चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस तीन एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है . चैनपुर थानाध्यक्ष विजय रंजन के अनुसार गिरफ्तार लोगों में एम एच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा नोनिया डीह निवासी विकेश कुमार, रमाशंकर महतो के पुत्र लालू कुमार, सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताज पुर गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान पुलिस के गाड़ी देखकर एक बाइक पर सवार तीन लोग गाड़ी घुमाकर भागने लगे . जिसे पुलिस बल के सहयोग से तीनों को दबोच लिया. शराब बेच रहा मिठाई दुकानदार गिरफ्तार सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार में होटल के अंदर में मिठाई की आड़ में शराब बेच रहा दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी मोतीलाल प्रसाद है .मामले में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बाजार स्थित कुशवाहा होटल में मिठाई की आड़ में शराब की बिक्री हो रही है और उसके पास हथियार भी है. जिसके बाद छापेमारी की गई तो होटल से 7.335 लीटर अंग्रेजी शराब और एक कट्टा बरामद किया गया. वही होटल मालिक मोतीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
