यह मेरा नहीं, हर कार्यकर्ता का चुनाव : मंगल
विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चाप ढाला स्थित एनडीए कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की. बैठक में सीवान विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सीवान के प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता का सम्मान है
प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चाप ढाला स्थित एनडीए कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की. बैठक में सीवान विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सीवान के प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता का सम्मान है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एनडीए के हर कार्यकर्ता का चुनाव है और सीवान की आठों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है. मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर कार्य किया है. बिहार ने बीते दो दशकों में विकास की नई दिशा देखी है और अब इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का समय है.उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करेगा, लेकिन एनडीए कार्यकर्ता एकजुट रहकर चुनाव मैदान में मजबूती से डटे रहें. कार्यक्रम में पूर्व सांसद विनोद सोनकर, अभिमन्यु कुमार सिंह, जयप्रकाश निषाद, सुभाष कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में एनडीए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
