पत्नी से हुआ विवाद, पति ने दी जान

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया पिपरा में पति-पत्नी की विवाद में पति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान रामजी गोंड के 32 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई.

By DEEPAK MISHRA | April 26, 2025 10:33 PM

संवाददाता ,सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया पिपरा में पति-पत्नी की विवाद में पति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान रामजी गोंड के 32 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रंजीत शुक्रवार की संध्या कहीं गया हुआ था. वापस आया तो गाय के चारा को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. दोनों आपस में कुछ देर तक लड़ाई -झगड़ा करते रहे. उस समय घर पर कोई नहीं था. विवाद के बाद रंजीत बगल के बगीचे में गया और गमछा के सहारे पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. पत्नी रात तक ढूंढते रही, लेकिन वापस नहीं आया. सुबह में लोग शौच के लिए जा रहे थे तो देखा कि रंजीत पेड़ से लटक रहा है. जिसकी सूचना घर वालों को दी और स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरा और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मजदूरी कर करता था परिवार का भरण पोषण परिजनों ने बताया कि रंजीत दो भाइयों में बड़ा था. जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं उसका छोटा भाई शादी -विवाह में खाना बनाने का काम करता है. रंजीत का दो पुत्र और एक पुत्री भी है. पहले भी हो चुका था पत्नी से दो बार विवाद परिजनों ने बताया कि रंजीत और उसकी पत्नी की यह पहली विवाद नहीं बल्कि इसके पहले भी दोनों में कई बार विवाद हो चुका है. जहां घर पर परिजनों ने मामले को सुलझाया भी था . लेकिन शुक्रवार की विवाद के समय घर पर कोई नहीं था और रंजीत ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी गई है. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है