Siwan News : पचरुखी बाइपास की हार्डवेयर दुकान से 15 लाख की चोरी, व्यवसायियों में दहशत
पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाइपास पर स्थित कांटी व रिंग कंपनी हार्डवेयर दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया.
पचरुखी. थाना क्षेत्र के पचरुखी बाइपास पर स्थित कांटी व रिंग कंपनी हार्डवेयर दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. घटना की जानकारी दुकानदार रिंकू देवी को मंगलवार की सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़िता ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उन्होंने रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चली गई थीं. अगले दिन जब दुकान खोली गयी तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. चोरों ने लगभग 200 से 250 बैग कांटी, 80 बंडल तार, 15 टन रिंग और छड़ के साथ कुछ कटर मशीन और फैक्ट्री से संबंधित अन्य सामान चुरा लिया. चोरी को अंजाम देते समय चोरों ने पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए और हार्डडिस्क अपने साथ ले गये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरी में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस बड़ी चोरी के बाद पचरुखी बाइपास और आसपास के क्षेत्रों के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. कांटी व रिंग कंपनी पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के तहत उद्योग विभाग से स्वीकृत है और इसके संचालन के लिए आईडीबीआई बैंक से ऋण लिया गया था. व्यवसायियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं और प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की है. चोरी की घटना ने न केवल पीड़िता के लिए आर्थिक नुकसान बढ़ाया है, बल्कि इलाके में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सतर्कता को भी बढ़ा दिया है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में पूरी ताकत लगा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
