Siwan News : कृषि समन्वयकों ने खुदरा खाद दुकानों का किया निरीक्षण, चेताया

हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र की अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में स्थित खुदरा खाद विक्रेताओं का निरीक्षण कृषि समन्वयकों द्वारा लगातार किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 30, 2025 9:12 PM

हसनपुरा. प्रखंड क्षेत्र की अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में स्थित खुदरा खाद विक्रेताओं का निरीक्षण कृषि समन्वयकों द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रजनपुरा बाजार स्थित सिंह फर्टिलाइजर खुदरा खाद दुकान का निरीक्षण कृषि समन्वयक उपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान दुकान में लगाये गये सूचना पट्ट पर अंकित खाद एवं निर्धारित रेट सूची का मिलान किया गया. साथ ही स्टॉक रूम में रखे उर्वरकों की भौतिक जांच कर स्टॉक व भंडारण पंजी से मिलान किया गया. इसके अलावा खाद विक्रय में प्रयुक्त इ-पॉश मशीन की भी जांच की गयी, जो सही पायी गयी. मौके पर खाद ले जा रहे किसानों से भी पूछताछ की गयी, जिसमें किसानों ने बताया कि उन्हें खाद निर्धारित सरकारी दर पर ही मिल रही है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य प्रताप पांडे ने बताया कि यदि किसी भी खुदरा खाद दुकानदार द्वारा अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है