Siwan News : रेलवे किनारे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

महाराजगंज-मशरक रेलवे लाइन के पास मंगलवार की सुबह मिश्रवलिया स्कूल के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 30, 2025 9:43 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली महाराजगंज-मशरक रेलवे लाइन के पास मंगलवार की सुबह मिश्रवलिया स्कूल के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भगवानपुर हाट थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और पीएसआइ छपित कुमार चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्यों को सुरक्षित किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया. मृत युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष बतायी जा रही है. युवक ने नीली जींस पैंट और काले रंग का जैकेट पहन रखा था. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, आमतौर पर ट्रेन से गिरने की स्थिति में व्यक्ति रेलवे ट्रैक के समीप ही गिरता है, लेकिन उक्त युवक का शव रेलवे ट्रैक से लगभग 20 फुट दूर झाड़ियों में मिला है. इस कारण लोगों के बीच यह चर्चा है कि कहीं युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को रेलवे लाइन के किनारे तो नहीं फेंका गया है, ताकि मामला दुर्घटना का लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या का है या ट्रेन से गिरने से हुई दुर्घटना का. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है