Siwan News : ठंड और कोहरे ने आमजन का जीवन किया कठिन, मंगलवार रहा मौसम का सबसे ठंडा दिन

पिछले कई दिनों से जिले में बढ़ी ठंड ने लोगों का जीवन बेहद कठिन बना दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 30, 2025 9:34 PM

सीवान. पिछले कई दिनों से जिले में बढ़ी ठंड ने लोगों का जीवन बेहद कठिन बना दिया है. सुबह और शाम के समय ठंड के कारण आमजन को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को जिले में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में हल्की धूप से थोड़ी राहत मिली. कोहरे के कारण वाहन चालकों को मार्ग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक सुबह-शाम के समय ठंड और कोहरा बना रहेगा. पछुआ हवा चलने के कारण ठंड अधिक महसूस हो रही है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग 08 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18-19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ठंड और कोहरे से जिले में जीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन किसानों को फसल के लिए इसका लाभ मिलने की उम्मीद है. प्रशासन ने आमजन को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के लिए उचित उपाय अपनाएं. इस प्रकार मौसम का प्रभाव आमजन और व्यवसायियों दोनों पर महसूस किया जा रहा है, और ठंड आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है. कपड़ा बाजार गर्म व ऊनी कपड़ों से पट चुका है. इन कपड़ों की मांग काफी बढ़ गयी है. मार्केट में नयी डिजाइन के जैकेट व स्वेटर उपलब्ध हैं. स्वेटर शर्ट का फैशन भी जोरों पर है. इसके अलावा ऊनी और फर वाले मौजे, टोपी की भी काफी डिमांड है. ओल्ड व न्यू फैशन के ब्लेजर भी मार्केट में आ चुके हैं. ब्लेजर, शूट की ज्यादा खरीदारी हुई है. लाउंड्री और ड्राई क्लीनर्स वालों का बिजनेस भी बढ़ने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है