Siwan News : जेइ और पूर्व कार्यपालक सहायक के आवास से महत्वपूर्ण कागजात, लैपटॉप व अन्य सामग्री ले गयी जांच टीम

नगर परिषद सीवान में संचालित विकास योजनाओं में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 30, 2025 9:29 PM

नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार

सीवान . नगर परिषद सीवान में संचालित विकास योजनाओं में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. नगर परिषद के दो कर्मियों के आवास की टीम ने सघन जांच की. इस दौरान रामदेव नगर मुहल्ला स्थित आवास पर दोपहर बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार अलग-अलग घरों की सघन तलाशी ली गयी जिसमें एक आवास से लैपटॉप के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री बरामद की गयी है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान किसी भी कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया जा सका, क्योंकि मौके पर कोई भी संबंधित कर्मी उपस्थित नहीं मिला. बताया जाता है कि जिलाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद में विकास योजनाओं से जुड़े कुछ कर्मी कार्यालय के बजाय अपने आवास से ही अधिकांश विभागीय कार्य संचालित कर रहे हैं. इतना ही नहीं महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेज और सरकारी कागजात भी निजी आवासों में रखे जाने की सूचना थी. इसे गंभीर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता मानते हुए तत्काल जांच का निर्णय लिया गया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व सीवान सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया. उनके साथ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. इधर प्रशासन का संकेत है कि जांच के दायरे में और भी लोग आ सकते हैं. राडार पर कई लोग हैं. यदि दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों से अनियमितता की पुष्टि होती है, तो आगे कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

मकान में मौजूद महिलाओं ने विरोध जताया :

सबसे पहले टीम नगर परिषद के जेइ ओम प्रकाश सुमन के रामदेव नगर स्थित आवास पर पहुंची. यहां करीब आधे घंटे से अधिक समय तक गहन जांच की गयी. हालांकि, इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी. इसके बाद प्रशासनिक टीम रामदेव नगर मुहल्ले में ही स्थित नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक सहायक एवं वर्तमान में दरौली में कार्यरत रंजीत कुमार शर्मा के किराये के मकान पर पहुंची. बताया जाता है कि जैसे ही छापेमारी टीम वहां पहुंची, मकान में मौजूद महिलाओं ने विरोध जताया और कुछ समय तक प्रशासनिक टीम के साथ कहा-सुनी भी हुई. स्थिति को शांत कराने के बाद टीम मकान के ऊपरी तल पर पहुंची, जहां पूर्व कार्यपालक सहायक के कमरे का ताला बंद पाया गया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में ताला तोड़कर कमरे की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान एक लैपटॉप, महत्वपूर्ण कागजात और अन्य सामग्री बरामद की गयी, जिसे टीम जब्त कर अपने साथ ले गयी. कार्रवाई के दौरान अधिकांश अधिकारी बयान देने से बचते नजर आये. उनका कहना था कि छापेमारी और जांच प्रक्रिया गोपनीय है, इसलिए इस स्तर पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. हालांकि, सीवान सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र कुमार ने इतना जरूर पुष्टि की कि छापेमारी के दौरान एक लैपटॉप बरामद किया गया है और उसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. जांच-पड़ताल के बाद जो तथ्य आयेंगे बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है