गोरौली के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का लिया निर्णय

महाराजगंज प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत के गरौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान ग्रामीणों ने तख्ती व बैनर लेकर ''''पुल नहीं तो वोट नहीं'''' के नारे लगाए और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों ने बताया कि महाराजगंज व दरौंदा विधानसभा के साथ ही महाराजगंज व सीवान लोकसभा को भी जोड़ता है.

By DEEPAK MISHRA | October 15, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत के गरौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान ग्रामीणों ने तख्ती व बैनर लेकर ””””पुल नहीं तो वोट नहीं”””” के नारे लगाए और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों ने बताया कि महाराजगंज व दरौंदा विधानसभा के साथ ही महाराजगंज व सीवान लोकसभा को भी जोड़ता है. जबकि दो पंचायत रामगाढ़ा व पटेढ़ा को जोड़ने का काम करता था.पुल के ध्वस्त होने से स्कूली बच्चों से लेकर कामकाजी लोगों पर असर पड़ा है. साथ ही गौरौली व पटेढ़ा बाजार की दूरी बढ़ गई है.इस रास्ते पर एक छोटी पुल थी. इधर पुल न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बरसात के समय यहां पानी का भारी जल जमाव हो जाता है, जिससे लगभग छह माह तक आवागमन बाधित रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर कई बार डूबने की घटनाएं भी हो चुकी हैं,इस रास्ते से पटेढ़ा बाजार पर गौरौली, खेदू छपरा, मर्दनपुर, तकीपुर, रामगढ़, बगौछा के ग्रामीण बाजार करने आते थे. साथ ही सैकड़ो बच्चे निजी व सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं सहित लगभग दर्जनभर गांवों के हजारों ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं और परेशान होते हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि पुल बनवाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे अपने वादे भूल जाते हैं. ग्रामीण ने बताया कि दो माह पूर्व स्थानीय विधायक ने शिलान्यास किया था, लेकर दो माह बीतने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका. इससे थक-हारकर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनावों में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान धनंजय सिंह ऊर्फ धन सिंह, रितेश कुमार पटेल, अजय पटेल अखिलेश कुमार ,हरेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह, मोहम्मद रहमत हुसैन, नैमुद्दीन अंसारी, भोला महतो सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है