धमई नदी का आउटलेट टूटा, तीन गांवों में घुसा पानी

प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत में सोमवार को धमई नदी का बांध भगउत बाबा स्थान के पास बने आउटलेट पर टूट गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आउटलेट टूटने के बाद पानी तेजी से गांव की ओर फैल गया, जिसके चलते वार्ड संख्या 11 के मिश्रवलिया, 12 के बड़कागांव दक्षिण टोला और 13 के धानुक टोला में पानी घुस गया.लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 7:55 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत में सोमवार को धमई नदी का बांध भगउत बाबा स्थान के पास बने आउटलेट पर टूट गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आउटलेट टूटने के बाद पानी तेजी से गांव की ओर फैल गया, जिसके चलते वार्ड संख्या 11 के मिश्रवलिया, 12 के बड़कागांव दक्षिण टोला और 13 के धानुक टोला में पानी घुस गया.लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत हैं. नदी का पानी फैलकर बड़कागांव, संनवार्षा, हुलेसरा, महमदपुर और सहसरांव चवर के खेतों में पहुंच गया है.करीब दो हजार एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है. तीन दिन पूर्व हथिया नक्षत्र में हुई भारी बारिश के कारण नदी में सामान्य से अधिक जलस्तर हो गया था. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था, जिससे आउटलेट पर दबाव बढ़ गया और अंततः वह टूट गया. स्थानीय निवासी सावलिया प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, जलेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद और जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि हर साल इसी स्थान पर पानी गिरता है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है.उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में भी इसी स्थान पर बांध टूटा था, जिसके कारण बड़कागांव, सहसरांव, बिठूना, महमदपुर और गोपालपुर पंचायत के गांव तीन माह तक जलमग्न रहे थे. आउटलेट टूटने से बाढ़ जैसे हालात: धमई नदी के टूटे हिस्से से पानी का बहाव अब भी जारी है. खेतों और सड़कों पर तीन से चार फुट तक पानी जमा है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बीडीओ और सीओ ने किया स्थल निरीक्षण: घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ कुमार विशाल और सीओ धीरज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जलनिकासी व मरम्मत कार्य की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है