युवती से छेड़खानी करना मनचले को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
युवती के चिल्लाने व विरोध करने पर रास्ते से जा रहे लोगों को आता देख मनचला हो गया था फरार
बसंतपुर. थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करना मनचले को महंगा पड़ गया. पुलिस ने पीड़ित युवती के शिकायत पर आरोपी मनचले को त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार की सुबह की बताई जाती है, जब युवती अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रही थी. तभी रास्ते में मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप बसंतपुर थानाक्षेत्र के मुड़वार का सुदीश महतो ने युवती को जबरन रोक छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा. युवती के चिल्लाने व विरोध करने पर रास्ते से जा रहे लोगों को आता देख मनचला भाग गया. उसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ बसंतपुर थाना पहुंची व बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को आपबीती बताई. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देख त्वरित कारवाई करते हुए मनचले युवक को पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया. मामले में पीड़ित युवती के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मुड़वार के सुदीश महतो को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मनचले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
