siwan news : सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार : सुनील कुमार

siwan news : राजवंशी देवी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में हुआ एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन

By SHAILESH KUMAR | September 11, 2025 8:50 PM

जीरादेई. गुरुवार को प्रखंड स्थित राजवंशी देवी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी व मंच संचालन लोजपा आर के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सूबे में फिर से नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बनेगी. मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सड़कों का समुचित विकास और मुफ्त राशन जैसी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने महिला सशक्तीकरण योजनाओं, आर्थिक सशक्तीकरण और सुशासन पर भी जोर दिया और नीतीश कुमार को रोल मॉडल बताया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन घोटालेबाजों का गठजोड़ है. एक तरफ मोदी-नीतीश की जोड़ी है, जो जनसेवा में विश्वास रखती है. वहीं, दूसरी तरफ राहुल-तेजस्वी की राजनीति केवल परिवारवाद तक सीमित है. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के मुफ्त बिजली और पेंशन बढ़ोतरी जैसे हाल के फैसलों को गरीबों के लिए राहत भरा बताया. सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. लोजपा नेता विनोद तिवारी ने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि बिहार में एनडीए की सरकार बने. मौके पर नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष माधव आनंद, राजीव रंजन, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, रिजवान अहमद, अभय सिंह, अशरफ अंसारी, राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, मोहन प्रसाद राजभर, सरोज सिंह राणा, संजय कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, पशुपतिनाथ पटेल, देवेंद्र गुप्ता, कमला कुशवाहा, बेबी देवी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रिंस सिंह, अश्विनी प्रताप सिंह, महाराजा सिंह, दुर्गा प्रताप सिंह, राजीव रंजन पटेल, धर्मेंद्र मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, रविंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, प्रो जयराम यादव, त्रिपुरारी सिंह, अमरनाथ यादव, बबलू सिंह, अभय प्रभाकर, शिबू शम्स, संतोष गुप्ता सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है