siwan news : सिसवन सरयू नदी निचले हिस्से में फैला बाढ़ की पानी

siwan news : जिले के दक्षिणी छोर से बहने वाली सरयू नदी का जल स्तर सिसवन में गुरुवार की सुबह लाल निशान के करीब पहुंचकर स्थिर हो गया

By SHAILESH KUMAR | September 11, 2025 7:46 PM

सिसवन. जिले के दक्षिणी छोर से बहने वाली सरयू नदी का जल स्तर सिसवन में गुरुवार की सुबह लाल निशान के करीब पहुंचकर स्थिर हो गया. नदी के स्थिर होने के कारण सरयू के मुहाने पर बसे गांव के लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन डर अब भी बरकरार है. उधर डूबे क्षेत्र में सरयू का पानी निचले हिस्से में फैलने से किसानों की परवल फसल जलमग्न हो गयी है. उन्हें काफी नुकसान हुआ है. किसानों कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर परवल सहित अन्य फसलों की खेती की थी, लेकिन सरयू का पानी निचले हिस्से में फैलने के कारण खेतों में पानी भर गया है. इधर बाढ़ विभाग का कहना है कि पानी का जल स्तर स्थिर हुआ है. अब घटने की संभावना है, लेकिन किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बाढ़ विभाग पूरी तरह से तैनात है, जब जहां जैसी स्थिति होगी बाढ़ विभाग अपने कर्मियों के साथ वहां जुट जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है