siwan news : मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में मतदाताओं की संख्या हुई 2444322

siwan news : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है

By SHAILESH KUMAR | September 30, 2025 8:55 PM

सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. वहीं, अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 44 हजार 322 हो गयी है. इसमें पुरुष निर्वाचकों की संख्या 12 लाख 97 हजार 171, महिला निर्वाचकों की संख्या 11 लाख 47 हजार 99 एवं 52 अन्य निर्वाचक शामिल हैं. साथ ही इसी अवधि में (प्रारूप प्रकाशन से अंतिम प्रकाशन के बीच) 18-19 आयु समूह के निर्वाचकों की संख्या 34 हजार 791 हो गयी है. इसमें 22 हजार 314 पुरुष मतदाता व 12 हजार 477 महिला मतदाता शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात सतत अद्यतीकरण कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करने की निर्धारित अवधि से 10 दिन पहले तक ऑफलाइन-ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है