siwan news : तेज रफ्तार साइकिल चलाने पर युवकों ने सुजीत को मारी थी गोली

siwan news : पहले साइकिल छीनकर की थी पिटाई फिर दिया था घटना को अंजामगोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई महुआ टोला की घटना

By SHAILESH KUMAR | October 9, 2025 8:34 PM

सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई महुआ टोला गांव में तेज रफ्तार साइकिल चलाने के विवाद में युवकों ने सुजीत को गोली मार दी थी, जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता है कि बुधवार की संध्या सिसई महुआ टोला निवासी सह राजकिशोर यादव का पुत्र सुजीत कुमार सिसई हुसेपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई करने तेज रफ्तार साइकिल चलाते हुए जा रहा था, जहां सिसई तड़कूल टोला के युवकों ने साइकिल धीरे चलाने की बात कह साइकिल छीन ली थी. इसके बाद वह पढ़ाई कर देर संध्या वापस लौट रहा था. तभी कुछ युवकों से विवाद हो गया, जहां युवकों ने सुजीत व इसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद सुजीत अपने घर पहुंचा. तभी तड़कूल टोला गांव के ही तीन युवकों ने सुजीत को गोली मार कर घायल कर दिया था. इधर सूचना पर महारानी एसडीपीओ अमन कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये.

अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस कर रही है जांच

पुलिस से जानकारी के मुताबिक सुजीत पर हुई गोलीबारी की घटना को पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जोड़कर जांच कर देख रही है. क्योंकि पूछताछ के क्रम में सुजीत ने पुलिस को यह स्पष्ट नहीं बता सका की विवाद क्यों हुआ. वहीं सुजीत का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां वह अब खतरे से बाहर है. इधर गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घायल के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है