पोखरा में छात्र की डूबने से हुई मौत

थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार की दोपहर में स्नान करने गए किशोर की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फतेहपुर गांव के उदय साह का पुत्र आशिक कुमार साह फतेहपुर छठ स्थान पोखरा में दोपहर चार बच्चों के साथ स्नान करने गया था. अन्य बच्चों ने बताया कि गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद वह डूब कर पानी पी लिया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की गई. तब चार घंटे बाद शव को खोजा गया.

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 9:11 PM

प्रतिनिधि], दरौंदा. थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार की दोपहर में स्नान करने गए किशोर की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फतेहपुर गांव के उदय साह का पुत्र आशिक कुमार साह फतेहपुर छठ स्थान पोखरा में दोपहर चार बच्चों के साथ स्नान करने गया था. अन्य बच्चों ने बताया कि गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद वह डूब कर पानी पी लिया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की गई. तब चार घंटे बाद शव को खोजा गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा दिया. बताया जा रहा है कि आशिक कुमार साह चार भाई बहनों में सबसे छोटा था. माता कुसुम देवी एवं बहनों का रो-रो कर बुरा हाल. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि जयमंगल मांझी ने परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है