चोरी की बाइक व कार जब्त, दो गिरफ्तार
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है. इस दौरान दो लोगों जगन्नाथपुर निवासी विवेक कुमार गुप्ता (22) और नीरज कुमार (25) को हिरासत में लिया.
सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है. इस दौरान दो लोगों जगन्नाथपुर निवासी विवेक कुमार गुप्ता (22) और नीरज कुमार (25) को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर अलग-अलग मालिकों के नाम पर है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के घर पर छापेमारी की. जिसमें विवेक के पास से दो कारतूस, एक खोखा, दो स्मार्टफोन, दो मास्टर चाबियां, एक लोहे का फाइटर और चोरी की होंडा सिटी कार बरामद हुई. वहीं नीरज के पास से एक स्मार्टफोन और पांच मोटरसाइकिल की चाबियां मिलीं. प्रेस कांफेंस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए महाराजगंज के एसडीपीओ अमन ने बताया कि पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआई मकसूद अली एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थिति रहे. नौतन पुलिस ने 108 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई प्रतिनिधि,सीवान.बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए नौतन पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 108 लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, यह कार्रवाई बीएनएस की धारा 126 के तहत की गई है. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके, वहीं 35 लोगों से बॉण्ड भरवाया है, जिसके तहत उन्हें शांति बनाए रखने की शपथ लेनी पड़ी है, बॉण्ड के माध्यम से इन लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की अशांति या अवैध गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, इसके अलावा, 8 लोगों के खिलाफ सीसी एक्ट (क्रिमिनल कोड) के तहत कार्रवाई की गई है, ये लोग क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों या शांति भंग करने की संभावना के कारण निगरानी में हैं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई चुनावी माहौल को सुरक्षित और शांतिपूर्ण रखने के लिए की जा रही है, थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
