आयूब खान की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की छापेमारी
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड व दखिन टोला से नौ अक्टूबर की रात एसटीएफ व जिला पुलिस ने छापेमारी कर भाजपा नेता सहित दो को हिरासत में लेकर नगर थाना आई.छापेमारी कुख्यात अयूब खान के फरार मामले में की गई. दोनों से शुक्रवार की देर शाम तक पूछताछ की गई. हालांकि बाद में भाजपा नेता को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति से अभी तक थाना में रखा गया.
प्रतिनिधि,सीवान.नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड व दखिन टोला से नौ अक्टूबर की रात एसटीएफ व जिला पुलिस ने छापेमारी कर भाजपा नेता सहित दो को हिरासत में लेकर नगर थाना आई.छापेमारी कुख्यात अयूब खान के फरार मामले में की गई. दोनों से शुक्रवार की देर शाम तक पूछताछ की गई. हालांकि बाद में भाजपा नेता को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति से अभी तक थाना में रखा गया. मिली जानकारी अनुसार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अयूब खान सहित कुछ बदमाश स्टेशन रोड़ स्थित एक मकान में छिपे हुए है. सूचना पर एसटीएफ ने जिला पुलिस की मदद से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. उसने पूछताछ में एक भाजपा नेता का नाम बताया. जिसके घर पर छापेमारी की गई जहां से उनको भी पकड़ लिया गया. दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद भाजपा नेता को छोड़ दिया गया लेकिन अभी एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि एसटीएफ ने दो लोगों को पूछताछ के लिए लाया है. जिनसे पूछताछ हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
