चलती ट्रेन के पहिए से उठा धुआं, अफरातफरी
छपरा–भटनी मुख्य रेलखंड पर रविवार सुबह चलती ट्रेन के पहिए से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.घटना मैरवा और सीवान रेलवे स्टेशन के बीच हुई.घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी–न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस को रोक दिया गया.ट्रेन के रुकते ही एसी बोगी से सभी यात्री नीचे उतर गए.
प्रतिनिधि,सीवान. छपरा–भटनी मुख्य रेलखंड पर रविवार सुबह चलती ट्रेन के पहिए से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.घटना मैरवा और सीवान रेलवे स्टेशन के बीच हुई.घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी–न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस को रोक दिया गया.ट्रेन के रुकते ही एसी बोगी से सभी यात्री नीचे उतर गए. जानकारी के रविवार को सुबह लगभग 08:34 बजे यात्रियों ने एसी कोच ए-02 के समीप धुआं उठते देखा, जिसके बाद कोच में अफरातफरी मच गई.यात्री तत्काल कोच से उतरने लगे. रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से धुआं और आग को नियंत्रित किया तथा ब्रेक सिस्टम रिलीज कर दिया गया.स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को सुबह 09:21 बजे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा.गाड़ी संख्या 14618 जनसेवा एक्सप्रेस बनकटा स्टेशन पर 13 मिनट रुकी रही.गाड़ी संख्या 55102 मऊ–छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेन मैरवा स्टेशन पर 49 मिनट रुकी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
