बिहार: पैसे कमाने सऊदी अरब गया था सीवान का युवक, 30 वें दिन ही हो गई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गंगा गोंड का 30 वर्षीय पुत्र जयराम गोंड दो मार्च को सऊदी अरब कमाने गया था. बेना स्टील इंडस्ट्री दमदम सऊदी अरब में वह वर्क शॉप में काम कर रहा था. जहां तीन अप्रैल को काम के दौरान हार्ट-अटैक आ जाने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 28, 2023 4:03 AM

बिहार: सीवान के जीरादेई में परिवार की दयनीय स्थिति सुधारने विदेश गये युवक की 30 वें दिन ही हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इधर युवक का शव जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. मामला जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली शिवपुर का है. बताया जाता है कि गंगा गोंड का 30 वर्षीय पुत्र जयराम गोंड दो मार्च को सऊदी अरब कमाने गया था. बेना स्टील इंडस्ट्री दमदम सऊदी अरब में वह वर्क शॉप में काम कर रहा था. जहां तीन अप्रैल को काम के दौरान हार्ट-अटैक आ जाने से मौत हो गयी. इधर अपने घरवाले की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो पैर तले जमीन खिसक गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. अब परिजनों को शव घर पहुंचने की चिंता सताने लगी. परिजनों ने एंबेसी से संपर्क कर अपनी फरियाद रखी. जिसके बाद 26 अप्रैल को जयराम का शव घर पहुंचा.

दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन

बताया जाता है कि 26 अप्रैल की देर शाम करीब 9 बजे जैसे ही सऊदी अरब से दिल्ली, व दिल्ली से जयराम का शव घर पहुंचा, परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों को यह विश्वास हीं नहीं हो रहा था कि घर का जो लड़का तकरीबन दो माह पूर्व आर्थिक स्थिति सुधारने विदेश गया था, उसका शव पहुंचेगा. मां सहित पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. पति की मौत के बाद पत्नी निंपू देवी को दो बेटों छह वर्षीय अंश कुमार व चार वर्षीय अभिनीत कुमार के परवरिश की चिंता सता रही है. चूंकि दोनों बेटे काफी छोटे हैं, ऐसे में उनका पूरा भविष्य सामने पड़ा है.

Also Read: सिवान मौसम अपडेट: बारिश ने रोका हीटवेव का कहर, तापमान छह डिग्री नीचे, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
परिजन के साथ ग्रामीणों ने किया दाह-संस्कार

जयराम गोंड का देर रात शव पहुंचते ही परिजन परवीन कुमार गोड, संतोष गोंड, रंजन गोंड, सूरज गोंड व पड़ोसी पूर्व उप मुखिया किरण देवी, जीतेंद्र यादव, अजय यादव व कपिलदेव यादव ने गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पूर्व उप मुखिया किरण देवी ने सरकार व स्थानीय प्रशासन से बच्चों की परवरिश के लिए मुआवजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version