शहाबुद्दीन के खौफ को सीवान के लोग भूले नहीं हैं:शाह

नडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को कैलगढ़ में जनसभा कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की, वहीं लाल-राबड़ी की सरकार को जंगलराज बताते हुए शहाबुद्दीन परिवार पर हमला बोला.केंद्रीय मंत्री ने कहा,शहाबुद्दीन के खौफ व अत्याचार को लोगों ने नहीं भूला है

By DEEPAK MISHRA | October 24, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि,सीवान. एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को कैलगढ़ में जनसभा कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की, वहीं लाल-राबड़ी की सरकार को जंगलराज बताते हुए शहाबुद्दीन परिवार पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा,शहाबुद्दीन के खौफ व अत्याचार को लोगों ने नहीं भूला है.यहां की भूमि लहुलुहान होती रही. तत्कालीन एसपी एसके सिंघल पर जानलेवा हमला,चंद्रशेखर,मुन्ना चौधरी की हत्या,तेजाब से नहलाकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया.इसके बाद भी यहां के लोग डटे रहे व ओमप्रकाश यादव को सांसद बनाया.आज एक बार फिर शहाबुद्दीन के बेटे को लालू ने रघुनाथपुर से टिकट देकर भेजा है.अब नीतीश व मोदी की सरकार है, फिर अगर सौ -सौ शहाबुद्दीन भी आ जाय तब भी बाल बांका नहीं हो सकेगा.आपने अभी हाल ही में दीपावली मनाया है.लेकिन असली दीपावली 14 नवंबर को है.लालू के बेटे को हरा कर उनका सूपड़ा साफ कर देना है. गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि उनकी पहली जनसभा सीवान में ही होगा. उन्होंने सभा में सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंगल पांडे, बड़हरिया से इंद्रदेव सिंह पटेल, दरौंदा से करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामसेवक सिंह सहित सभी एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. सभा में विनोद सोनकर,सीवान की सांसद विजय लक्ष्मी देवी, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,कविता सिंह, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी मंगल पांडेय,इंद्रदेव पटेल, कर्णजीत सिंह, भीष्म प्रताप सिंह, रामसेवक सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,मुकेश कुमार बंटी, अभिमन्यु सिंह, नंद प्रसाद चौहान, चंद्रकेतु सिंह, महादेव पासवान मुखिया संजय प्रसाद, सुरेश राम सहित भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है